गुरूवार, दिसम्बर 26, 2024
होमब्रजहिन्दूवादी संगठनों ने सिकंदराराऊ में विशाल हनुमान चालीसा एवं महाआरती का किया...

हिन्दूवादी संगठनों ने सिकंदराराऊ में विशाल हनुमान चालीसा एवं महाआरती का किया आयोजन

सिकंदराराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो) :

हिन्दू धर्म के धार्मिक स्थलों पर हो रहे हमले एवं बालिकाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म व सड़क पर नमाज पढ़ने के विरोध में कस्बा के तिराहा बाजार में स्थित हनुमान मंदिर पर हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा विशाल हनुमान चालीसा एवं आरती का आयोजन किया गया । कार्यक्रम प्रशासन की बिना अनुमति लिए किया गया । आयोजकों ने हनुमान चालीसा एवं महाआरती के बाद प्रसाद का वितरण किया । हनुमान चालीसा एवं महाआरती के कारण बाजार में जाम की स्थिति बन गई । कस्वा के हिन्दूवादी संगठन द्वारा मंगलवार को आयोजित कस्बा के तिराहा बाजार मे स्थित हनुमान मन्दिर पर हनुमान चालीसा व महाआरती के कार्यक्रम के ऐलान को लेकर हुयी काफी

रस्साकशी के बाद प्रतिष्ठा का प्रश्न बने उक्त आयोजन को लेकर स्थानीय प्रशासन पस्त हो गया। और आयोजकों द्वारा अपने पूर्व निधार्रित कार्यक्रम के तहत शाम पांच बजे हनुमान मन्दिर के सामने सडक पर साउंड के माध्यम से महाआरती के साथ भजन पूजा की गयी जिसमे सैकडों युवाओं व हिन्दू संगठनों ने भाग लेकर अपनी आस्था का प्रदर्शन किया।

लगभग एक घंटा तक चले हनुमान चालीसा महाआरती व भजन कीर्तन को लेकर कार्यकम में मौंजूद युवाओं में जोश व उत्साह देखा गया। जो ढोलक व मजीरों की धुन पर भगवान की भक्ति मे लीन देखे गये।

वही इस दौरान हिन्दूवादी संगठन द्वारा की गयी महाआरती व हनुमान चालीसा पाठ के दौरान कार्यक्रम स्थल पर काफी देर बाद प्रशासनिक अधिकारी व कोतवाली पुलिस पंहुची थी जिसको लेकर कस्बा के लोगों मे तरह तरह की चर्चायें भी थी जबकि एक सप्ताह पूर्व मंगलवार 16 जुलाई को होने वाले तिराहा बाजार स्थित सेठ गंगा शरन के हनुमान मन्दिर पर हनुमान चालीसा व महाआरती के सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सूचना को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन हरकत मे आ गया। था और इस प्रकार के कार्यक्रम पहली बार नही करने देने की जिद पर अढ गया था जिसको लेकर कई कार्यक्रम आयोजक कृष्णा यादव को स्थानीय प्रशासन ने इस प्रकार के आयोजन करने की अनुमति नही दी थी जिसके बाद हिन्दूवादी संगठनों कुछ भाजपाइयों ने इस कार्यक्रम को अपनी प्रतिष्ठा से जोड लिया जिसको लेकर वह हर कीमत पर हनुमान चालीसा व महाआरती के आयोजन को करने की जिद पर अड गये।

और कोतवाली पर भी एक बार स्थानीय प्रशासन ने कार्यक्रम आयोजकों को बुलाकर वार्ता करते हुये उनसे कार्यकम नही करने की अपील भी की।थी वही मंगलवार की शाम प्रस्तावित हनुमान मन्दिर के वाहर सडक पर बैठकर हिन्दूवादी संगठनों व युवकों ने हनुमान चालीसा का पाठ करते हुये महा आरती की। इस दौरान युवाओं द्वारा भारत माता की जय, बंदेमातरम, जय श्रीराम आदि नारे लगायें गये। हिन्दूवादियों द्वारा आयोजित हनुमान चालीसा व महाआरती कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से युवा मौंजूद थे। लेकिन कार्यक्रम नही करने देने की जिद पर अडा स्थानीय प्रशासन व कोतवाली पुलिस देर से पंहुची थी जिसको लेकर आयोजकों ने राहत की सांस भी ली।

कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से कृष्णा यादव, विजय भारत कुलश्रेष्ठ, गौरव सिसोदिया, नीरज वैश्य, विपिन लाल, राज वार्ष्णेय, अमन गुप्ता, मुकुल गुप्ता, अभिषेक वार्ष्णेय, अतुल चौहान, सचिन पुण्ढीर, शशीवाला वार्ष्णेय, राठी पुरलिनगर आदि लोग उपस्थित थे। अमन गुप्ता, मनोज यादव, नीरज वैश्य, उपेंद्र कुमार वार्ष्णेय, प्रभाकर राठी निर्मल वाल्मीकि, राज वार्ष्णेय, विवेकशील राघव, विजय भारत कुलश्रेष्ठ, समरजीत यादव, गौरव सिसोदिया, दिलीप ठाकुर, कवि अतुल चौहान, विजय प्रताप, आशु राघव, अभिषेक वार्ष्णेय, नितिन यादव, अंकुश यादव, यश शर्मा, अखिल वार्ष्णेय, धर्मेंद्र टाइगर, पिंटू यादव, मुकुल वार्ष्णेय, मनोज पुंडीर, राहुल यादव, निशांत पंडित, कमलेश शर्मा, शशी वाला वार्ष्णेय, पंकज वार्ष्णेय, राहुल गुप्ता।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments