रविवार, दिसम्बर 29, 2024
होमब्रजसिद्ध पीठ चामुंडा माता मंदिर पर एक शाम बाबा श्याम के नाम...

सिद्ध पीठ चामुंडा माता मंदिर पर एक शाम बाबा श्याम के नाम संकीर्तन का आयोजन हुआ

 

सिकन्दराराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो
सफला एकादशी पर श्री श्याम बाबा सेवा मंडल द्वारा सिद्ध पीठ चामुंडा माता मंदिर पर आयोजित एक शाम बाबा श्याम के नाम संकीर्तन मैं खाटू बाबा की भक्तों का गुणगान किया गया।
श्री बालाजी मंडल अलीगढ़ के बाबा श्याम के अनंत भक्त अरुण पचौरी द्वारा प्रस्तुत भजनों का श्याम भक्तों द्वारा देर रात तक रसपान किया कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा श्याम सेवा मंडल के पदाधिकारी समाजसेवी पंडित चेतन शर्मा विपिन, सौरभ, कुशल , पुजारी रामचंद्र बाजपेई प्रकाश कश्यप गौरव अग्रवाल राजकुमार वार्ष्णेय आदि श्याम भक्तों ने खाटू नरेश श्याम बाबा की ज्योति प्रज्वलित कर विशेष पूजा अर्चना मंगलाचरण कर देश की खुशहाली उन्नति शांति सद्भाव भाईचारा की कामना की।
सिकंदराराऊ श्री श्याम सेवा मंडल द्वारा पिता ग्यारस पर भजन संध्या का आयोजन पिछले 1 वर्ष से से किया जा रहा है जिसमें श्री बालाजी मंडल अलीगढ़ की सेवा श्याम भक्त अरुण पचौरी जी का योगदान शहर में श्याम भक्ति की रस धारा रहा है जो धर्म के क्षेत्र में अतुलनीय है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शशि बाला वार्ष्णेय, गौरव ज्वेलर्स,गजेंद्र भाई तिलक राज गौरव वार्ष्णेय, लव पंडित, दीपांशु शर्मा, शेर सिंह, अजय दिवाकर, पंकज उर्फ पन्नी कमल हलवाई सुरेंद्र वार्ष्णेय अभिषेक सभासद चंद्रेश मास्टर आदि श्याम भक्तों द्वारा बहुत ही भव्य सुंदर दरबार सजाया गया भजन संध्या मैं बाबा श्याम के करुणामई दयामई आनंद प्रदान करने वाले भजनों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे आयोजकों द्वारा महा आरती के पश्चात प्रसादी एवं फलाहार का प्रसाद वितरण किया गया।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments