शुक्रवार, दिसम्बर 27, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanसड़क हादसे में व्यापारी परिवार सहित गम्भीर घायल: अलीगढ़ रैफर

सड़क हादसे में व्यापारी परिवार सहित गम्भीर घायल: अलीगढ़ रैफर

सिकन्दराराऊ (पवन पंडित/ ब्रजांचल ब्यूरो)।

कासंगज रोड पर नवोदय विद्यालय अगसौली के गेट के सामने कार व मोटर साइकिल के मध्य हुई टक्कर में महिला सहित चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये । मौके पर पहुँची अगसौली पुलिस ने उन्हें सिकन्दराराऊ स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुँचाया जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात उन्हें अलीगढ़ रैफर कर दिया गया।

घायल व्यापारी आलोक माहेश्वरी

जानकारी के अनुसार सिकन्दराराऊ पुरदिलनगर निवासी आलोक माहेश्वरी मोटर साइकिल से अपनी पत्नी अंजली माहेश्वरी के साथ अपने बेटे देव माहेश्वरी को नवोदय विद्यालय लेकर जारहे थे।

घायल अंजली माहेश्वरी पत्नी आलोक माहेश्वरी

अगसौली स्थित नवोदय विद्यालय के गेट के पास ही सामने से आरही कार से उनकी मोटर साइकिल टकरा गयी जिससे कार सवार दीक्षा माहेश्वरी पत्नी देवांश माहेश्वरी निवासी मारहरा व वाइक सवार आलोक माहेश्वरी पुत्र सच्चिदानंद माहेश्वरी, अंजली माहेश्वरी पत्नी आलोक माहेश्वरी, देव माहेश्वरी पुत्र आलोक माहेश्वरी निवासी मोहल्ला सुनारान पुरदिलनगर घायल हो गये।

घायल देव माहेश्वरी पुत्र आलोक माहेश्वरी

सूचना पर पहुँची अगसौली पुलिस ने लोगों के सहयोग से घायलों को अपनी गाड़ी में बिठाकर सिकन्दराराऊ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के पश्चात आलोक व उनकी पत्नी व बेटे को हालत गमीर होने पर अलीगढ़ के लिये रैफर कर दिया। जिन्हें उनके परिजन अलीगढ़ ले गये।

घायल दीक्षा माहेश्वरी पत्नी देवांश माहेश्वरी
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments