रविवार, दिसम्बर 22, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanसंकीर्तन पदयात्रा वृंदावन धाम रवाना : सिकन्दराराऊ में भी जगह किया गया...

संकीर्तन पदयात्रा वृंदावन धाम रवाना : सिकन्दराराऊ में भी जगह किया गया भव्य स्वागत

सिकन्दराराऊ ।
कस्बा पुरदिलनगर की बांके बिहारी सेवा समिति के तत्वाधान में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी तेरहवीं संकीर्तन पदयात्रा वृंदावन धाम को रवाना हुई । पदयात्रा का पुरदिलनगर के अलावा सिकन्दराराऊ में भी भव्य स्वागत किया गया।


संकीर्तन यात्रा में तहसील के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया पदयात्रा से पूर्व पुरदिलनगर में श्री राम मंदिर ब्राह्मणपुरी से ठाकुर जी के डोले के साथ एक शोभायात्रा निकाली गई । जिसकी भाजपा नेता सुरेशचन्द्र आर्य ने ठाकुर जी के द्वारा आरती की गयी।

यात्रा कस्बा के मुख्य मार्गों एवं मुख्य बाजार से होते हुए निकाली गई गाजे बाजे के साथ निकली इस शोभायात्रा में भारी संख्या में भक्ति रस में डूबे हुए  धर्म प्रेमी नृत्य  करते हुए चल रहे थे । शोभा यात्रा का कस्बा पुरदिलनगर व सिकन्दराराऊ में जगह-जगह लोगों ने फूल बरसा कर स्वागत किया।
इस अवसर पर ,सुरेश चन्द्र आर्य ,मुशीर अहमद, गौरव द्विवेदी, ओमप्रकाश गुप्ता,अनुज आर्य,राजपाल बघेल,बम्पी ठाकुर,देवांश कौशिक,संजीव शर्मा,हरीश गोयल,शशी शर्मा,बंटी आर्य,सचिन दीक्षित, रानू पंडित, नरेन्द्र आर्य , लव पंडित, आरती त्रिवेदी , चेतन शर्मा,  आकाश दीक्षित, पंकज गुप्ता बृजबिहारी कौशिक कमलेश शर्मा विशाल वार्ष्णेय, पारस गुप्ता, विपिन वार्ष्णेय, धीरज वार्ष्णेय, आदि सैकड़ो पदयात्री मौजूद रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments