वंदना सक्सेना जी एक अनुशासित, दक्ष व समर्पित शिक्षिका रहीं

प्रसिद्ध गीतकार डॉ. विष्णु सक्सैना की पत्नी प्रधानाचार्या वंदना जी को दी गई भावभीनी विदाई

सिकन्दराराऊ /हाथरस (पवन पंडित) :
नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय आर्य कन्या इंटर कॉलेज में सेवापूर्ति समारोह का आयोजन किया गया समारोह का शुभारंभ हवन से हुआ तत्पश्चात हुए समारोह की अध्यक्षता उदय जैन इंटर कॉलेज के पूर्व प्रबंधक श्री सत्येंद्र जैन ने की वहीं मुख्य अतिथि के रूप में देश के जाने-माने कवि डॉ शिव ओम अंबर रहे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में गीतकार बलराम श्रीवास्तव, तारेश अग्निहोत्री व विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती आरती त्रिवेदी रहीं। विशेष आकर्षण का केंद्र रहे संचालन कर रहे डॉ. विष्णु सक्सैना जी, जिन्होंने अपनी पत्नी के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए अपने शब्दों से उपस्थित सभी जनों की आंखें नम कर दीं।

श्रीमती वंदना सक्सेना जी न केवल एक अनुशासित, दक्ष व समर्पित शिक्षिका रहीं, बल्कि वे प्रसिद्ध गीतकार डॉ. विष्णु सक्सैना जी की धर्मपत्नी भी हैं, जिनकी साहित्यिक पहचान देशभर में है विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिकाओं व उपस्थित अतिथियों ने वंदना जी के कार्यकाल की उपलब्धियों का स्मरण करते हुए उन्हें शिक्षा-जगत की एक प्रेरणास्पद शख्सियत बताया। उन्होंने अपने कार्यकाल में विद्यालय को शैक्षणिक, नैतिक व सांस्कृतिक ऊँचाइयों तक पहुँचाया।

अपने विदाई भाषण में वंदना जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा रहा है और यहां की स्मृतियाँ उनके साथ जीवनभर रहेंगी।             
अंत में उपस्थित अतिथियों की ओर से उन्हें शॉल, स्मृति चिन्ह, पुष्पगुच्छ एवं उपहार भेंट किए गए। यह समारोह न केवल विदाई का एक अवसर था, बल्कि एक युग के समापन और नई शुरुआत का प्रतीक बन गया।  अंतर्राष्ट्रीय गीतकार डॉक्टर विष्णु सक्सेना की धर्मपत्नी श्रीमती वंदना सक्सेना ने आर्य कन्या इंटर कालेज में ३१ वर्ष प्रवक्ता तथा आठ वर्ष प्रधानाचार्य की विवाद रहित सेवाएं दीं
प्रोग्राम की विशेषता यह रही कि विद्यालय से रिटायर शिक्षिकाओं को भी आमंत्रित किया गया।कार्यक्रम में उनके पारिवारिक सदस्यों के साथ ही नगर व बाहर से आए हुए गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।