शनिवार, दिसम्बर 21, 2024
होमब्रजमतदान बूथों का निरीक्षण कर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने दिये निर्देश

मतदान बूथों का निरीक्षण कर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने दिये निर्देश

हाथरस। 

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शितापूर्ण सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना वर्मा ने पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के साथ संविलियन विद्यालय रूहेरी में वल्नरेबल/क्रिटिकल बूथ का निरीक्षण किया।

बूथ निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना  वर्मा  पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने पुलिस बल के साथ ग्राम पंचायत रूहेरी में फ्लैग मार्च किया तथा इस दौरान उन्होंने लोगों से संवाद कर कहा कि आप सभी लोग मतदान करने के लिये स्वतंत्र हैं। निर्भीक होकर शांन्तिपूर्ण मतदान करें। उन्होने कहा कि आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में सभी ग्रामवासी शतप्रतिशत मतदान करके अपने गांव का मान बढ़ायें साथ ही किसी भी प्रकार की फर्जी मतदान की शिकायत नही आनी चाहिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने ग्रामवासियों से मतदान के लिये शराब, रिश्वत तथा अन्य वस्तुओं के प्रलोभन की शिकायत 1950 पर करने को कहा उन्होने ग्रामवासियों से शांन्तिपूर्वक निर्भीक होकर मतदान करने का आवाहन किया, साथ ही किसी प्रकार की जातीय, धार्मिक तथा समुदायिक हिंसा होने की सम्भावना पर तत्काल सूचित करें। उन्होंने उप जिलाधिकारी सासनी को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 बनाये गये सभी बूथों पर बूथ संख्या एवं संबंधित बीएलओ के नाम व मो0 नं0 बड़े अक्षरों में अंकित कराना सुनिश्चित करें, मतदाताओं को अपना बूथ खोजने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

उन्होंने पुलिस बल को घटना वाले मतदान केन्द्रो पर विशेष तौर से निगरानी करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि अधिक से अधिक आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को पाबंद किया जाये। जिससे आमजनमानस के मध्य एक सकरात्मक संन्देश पहुचें। साथ ही मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें। इसके अलावा अच्छे लोग तथा सामान्य व्यक्ति को भी किसी प्रकार से परेशान न करने की हिदायत दी।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी सासनी, तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments