रविवार, अक्टूबर 27, 2024
होमब्रजभगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव मना धूमधाम से

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव मना धूमधाम से

 स्वर्ण व रजत रथ के साथ दो और झांकियां रही आकर्षण का केन्द्र महावीर चौक पर सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्या ने दिखायी थी झंडी


कूडे के ढेरों पर होकर निकली भगवान महावीर की शोभायात्रा, नगर पालिका द्वारा नहीं हुई बाजारों में सफाई, समाज के लोगों में दिखा आक्रोश
हाथरस(जिनेन्द्र जैन) ।
भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। विशाल शोभायात्रा का शुभारम्भ सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, भाजपा नगर अध्यक्ष मूलचन्द्र वार्ष्णेय, भाजपा नेता श्याम सुंदर शर्मा बंटी भैया, जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर मयंक जैन, दिनेश शर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया था। शोभायात्रा में इस बार स्वर्ण और रजत रथ ऐैरावत हाथी के अलावा दो अन्य झाकियां शहर में आकषर्ण का केन्द्र बनी रही। श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन, स्वागतध्यक्ष सुधीर कुमार जैन लोहिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश जैन लाल वाले, सुधीर जैन ज्वैलर्स, संजीव जैन भूरा, कोषाध्यक्ष विवेक जैन, महामंत्री अमित जैन, उपाध्यक्ष गगन जैन, जितेन्द्र जैन रैडीमैड, मंत्री आशीष जैन मोनू, उपमंत्री सौरभ जैन रानू व कपिल जैन चूरन वाले, प्रचार मंत्री ललित जैन, नयांगज मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष संदीप जैन, मंदिर प्रबंधक अनिल जैन गुडडू, राकेश जैन, संरक्षक विजय जैन लोहिया, धन्य कुमार सौगानी द्वारा सभी अतिथियों के अलावा सीओ सिटी रामप्रवेश राय, कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह, चामड गेट कोतवाली सुनील कुमार, दाउजी चौकी प्रभारी नरेन्द्र कुमार का दुपटटा पहनाकर व माल्यापर्ण कर भव्य स्वागत किया था।

चैयरमैन श्वेता चौधरी व ईओ का कार्य देख रहे एसडीएम संजय सिंह के आदेश के बावजूद शहर में कही सफाई नही हुयी। पहली बार जैन समाज की शोभायात्रा कूडे के ढेरों पर होकर निकली जिससे समाज के लोगां मे भारी आक्र्रोश देखा गया। यह पहला मौका था जब नगर पालिका प्रशासन ने इतनी बडी लापरवाही की है।

तीर्थधाम मंगलायतन के निदेशक सुधीर जैन, अनिल जैन, जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर मयंक जैन, समाजसेवी तजवंत कालरा, महेश चन्द्र माहेश्वरी, उद्योगपति श्रीकृष्ण खेतान, वरिष्ठ योगेन्द्र मोहता, अशोक अग्रवाल जीके, सीए शुभम जैन शोभायात्रा संयोजक पंकज जैन ट्रंक वाले व श्वेतांक जैन सहित अन्य अतिथियों का भी माल्यार्पण व दुपट्टा पहनाकर भव्य स्वागत किया था। नयागंज स्थित ठा. नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा का शहर में दर्जनो स्थानो पर पुष्प वर्षा के अलावा अध्यक्ष उमाशंकर जैन सहित अन्य पदाधिकारियों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया था। करीब दो दर्जन स्थानो से अधिक समाज के लोगों के अलावा अन्य लोगों ने पेय पदार्थ से स्वागत किया। शोभायात्रा के दौरान शहर के विभिन्न बाजारो में लोगों ने अपने प्रतिष्ठान व घरो से जबरदस्त पुष्प वर्षा की थी। शोभायात्रा में शामिल स्वर्ण रथ व रजत रथ पर सवार भगवान महावीर स्वामी की आरती करने के लिए शहर के विभिन्न बाजारो में महिला-पुरूषो की भीड लगी रही थी। शोभायात्रा में प्रमुख रूप से ऐरावत हाथी सहित एक दर्जन अन्य झांकिया, बैंड व ढोल नगाडे सहित अन्य झांकियां शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। समाज के लोगों ने जगह जगह रथ रोक कर भगवान महावीर स्वामी की आरती की थी। बैडबाजों की धुनों के भक्ती गीतों पर महिला व पुरूष नृत्य करते हुए चल रहे थे। घोडों पर सवार राजकुमार, की भी जगह जगह लोगों ने आरती की थी और पहली बार घोडों पर सवार राजकुमारो के अलावा करीब एक दर्जन से अधिक अंहिसा परमो धर्म की झांकियां, 108 आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की झांकी अहिंसा का संदेश दे रही थी। शोभायात्रा नयागंज स्थित ठाकुर नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से होते हुए मोती बाजार, सराफा बाजार, नजिहाई, घंटाघर, बैनीगंज, रामलीला मैदान, बागला मार्ग, छोटा सासनी गेट सर्कुलर रोड, चक्की बाजार से होते हुए पुनः महावीर चौक नयागंज पर पहुँचकर समाप्त हुई थीं। भारत विकास परिषद महिला संयोजक वर्षा वार्ष्णेय के प्रतिष्ठान कल्याण दास रामबाबू कठा के नगला वाले पर श्री जैन नवयुवक सभा

अध्यक्ष उमाशंकर जैन सहित अन्य पदाधिकारियो का भव्य पटका व फूल माला पहनाकर स्वागत किया था और रथ यात्रा में शामिल सभी लोगों को नींबू शिकंजी पिलाकर किया गया। क्षेत्रीय संपर्क सचिव राम चरण नरूला, अध्यक्ष तरुण अग्रवाल, अभिमन्यु भारद्वाज, पवन गोयल, संरक्षक राकेश मोहन वशिष्ट, डॉ. बीपी सिंह, दिनेश सेकसरिया, संस्कार उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल राया वाले, अनिल कुमार वार्ष्णेय तेल वालों, मनोज अग्निहोत्री, आरसी शर्मा, गिरीश चंद शर्मा, राकेश वार्ष्णेय, सभासद अभिषेक राज, अग्रवाल सभा अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल बीडी वाले, पूर्व महामंत्री विनोद अग्रवाल एड., अनुज एडवोकेट, महेश चंद्र माहेश्वरी, सभासद मनीष अग्रवाल पीपा, राम वार्ष्णेय, अशोक वार्ष्णेय, भाजपा वरिष्ठ नेता रामकुमार माहेश्वरी, व्यापारी नेता सुरेश चन्द्र अग्रवाल, आशीष वार्ष्णेय, चक्की बाजार में सत्यनारायण गर्ग, विकास गर्ग, डा. मोहित गर्ग, गारमेंट एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेन्द्र वार्ष्णेय, नयागंज में कैलाश चंद्र जैन सूत वाले, सुनीत जैन, पारस जैन, राकेश जैन, मुकेश जैन टाइप, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जिला प्रचारक मुनेन्द्र, नगर संघ चालक डा. पीपी सिंह, बागला मार्ग पर सुधीर जैन व संदीप जैन, सिद्धार्थ जैन बाठिया, जितेन्द्र सिंपल, अनिल जैन, बैनी गंज सुमित प्रकाश जैन, सोनू जैन, रामलीला मैदान मे मुरारी लाल शर्मा, पंडित राजू शर्मा, कपिल पाठक, पवन जैन, गुरूद्वारे के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी हरपाल सिंह, बल्लेवीर सिंह, मयंक जैन स्पाईसी, पत्रकार सूरज मौर्या, राजदीप तौमर, आयोग दीपक, द्वारा फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया था। शोभयात्रा में प्रमुख रूप से श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन के अलावा संरक्षक पूर्व प्र्रबंधक कैलाश चन्द्र जैन सूत वाले, डॉ सुमित चन्द्र जैन, विनोद जैन,अरविंद जैन, कमल जैन, अतुल जैन नयाबास, हरीश जैन, राहुल जैन बैटरी,मनोज जैन, अनिल जैन, छीतरमल जैन, अतुल जैन ट्रेजरी, संजय रंग वाले, मनीष रंग वाले, मनु जैन, अतुल जैन एड., अजय जैन, अनमोल जैन, सुभाष चन्द्र जैन, सचिन जैन, डा. डीके जैन, सुजीव जैन लुहाडिया, धर्मेन्द्र जैन, धन्य कुमार सौगानी, राजकुमार जैन लोहिया, राहुल सौगानी, विशाल जैन वैद, मुकेश जैन एलआईसी, सतीश जैन, रवि जैन, निखिल जैन, नितिन जैन, राजा गौरव, पुनीत जैन, शांतम जैन, आकाश जैन, हिमांशु जैन, मयंक जैन लोहिया, राहुल जैन कम्प्यूटर, पीके जैन बैक, नेमीचंद जैन, योगेश जैन, राकेश जैन टायर, रतन जैन, संजीव जैन सैनेटरी, प्रद्युम्न कुमार जैन, संजीव जैन पिंकी, महेन्द्र जैन बेक, हरीश जैन, सुरेन्द्र जैन गप्पू, पारस जैन, अर्पित जैन, सुरेश चंद्र जैन लोहिया, पत्रकार पुलकित जैन, पत्रकार योगेश शर्मा, पत्रकार मोनू कुरेशी, जीतू चौधरी, रोहित राज, उमाकांत बॉबी, मनीष जैन कृषि, अतुल जैन वसुंधरा, हिमांशु जैन, आकाश जैन, नवीन अग्रवाल,माधव अग्रवाल, युगल अग्रवाल तन्नू जैन, धीरज जैन रिंकू, शैलेन्द्र जैन, धर्मेन्द्र जैन आदि सैकडो महिला पुरूष शामिल थे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments