हाथरस ( जिनेन्द्र जैन) । रक्त दान करें, जीवन बचाएं की थीम के तहत, एक नेक पहल में, निस्वार्थ सेवा संस्थान ने भगवान महावीर स्वामी जी की जयंती के उपलक्ष्य में हाल ही में एक बेहद सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया ।माँ केला देवी ब्लड बैंक, मुरसान गेट हाथरस में ज़िला स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन निर्धारित किया गया । आयोजित इस कार्यक्रम में स्वयंसेवकों और सदस्यों से समान रूप से जबरदस्त रक्तदान करते हुए क़रीब 50 यूनिट रक्तदान किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक विष्णु अग्रवाल जी के द्वारा महावीर स्वामी एवं श्री राम चंद्र जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ ।
संस्था समय समय पर ऐसे शिविर का आयोजन करती रहती है , पिछला शिविर श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के शुभ अवसर पर आयोजित किया गया था जिसमें क़रीब 100 यूनिट रक्तदान किया गया । उत्साहपूर्ण मतदान के साथ शिविर में रक्त की यूनिट का एक महत्वपूर्ण संग्रह हुआ, जिससे रक्त की बढ़ती मांग को पूरा करने में स्थानीय अस्पतालों और चिकित्सा केंद्रों में योगदान मिलेगा।
अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने बताया कि हमारे रक्तदान किए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बचती है। रक्तदान का कितना महत्व है इसका अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है। रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे जबर्दस्त आत्म संतुष्टि मिलती है। कई लोग रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों के कारण रक्तदान करने से कतराते हैं जबकि इससे कोई हानि नहीं होती बल्कि कई प्रकार लाभ होते हैं।
इस शिविर के उपलक्ष में संस्थान के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल , कोषाध्यक्ष सीए प्रतीक अग्रवाल , प्रवक्ता हिमांशु गौड़ , कॉर्डिनेटर चंद्र प्रकाश अग्रवाल , सोशल मीडिया प्रभारी सारांश टालीवाल, ध्रुव कोठीवाल, रवीन्द्र सिंह, वरुण अग्रवाल, लोकेश सिंघल, निश्कर्ष गर्ग , तरूण राघव , मयंक ठाकुर , संतोष कुमार, रंगेश शर्मा , प्रतिभा राजपूत , ध्रुव कुमार सिंह , सुनील कुमार , कनज सारस्वत , दीपक अग्रवाल, सौरभ शर्मा, आलोक अग्रवाल, सुभाष उपाध्याय, सर्वंगदीप अग्रवाल, नरेश दिवाकर , संदीप गोयल , संचित अग्रवाल आदि मौजूद रहे ।