शुक्रवार, जनवरी 3, 2025
होमअलीगढ़भगवान के घर में भी चोरी करने का डर नहीं

भगवान के घर में भी चोरी करने का डर नहीं

कासगंज (ब्रजांचल ब्यूरो/डॉ विनय शौनक ) :

आज जब जगह जगह ईश्वर की मार से जगह जगह हा हा कार मचा हुआ है वही लोग भगवान के साथ भी फरेब से नहीं चूक रहे, इसी तरह की घटना को कासगंज के पटियाली थाना पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर खुलासा किया।
हुआ यूँ कि शातिर चोरो ने थाना पटियाली के गाँव ककराला में स्योर मन्दिर में चोरी कर ली, लेकिन सजग पुलिस ने शातिरों को 24 में ही धर दबोचा और उनकी निशान देही पर 20 छोटे बड़े घंटे, एक सोलर प्लेट, एक बैटरी, दान पात्र और 2370 रुपये बरामद किये तथा उनके विरुद्ध पंजीकृत मु.अ.सं.137/2021 की धारा, 457,321 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर लिया! इनके नाम प्रेम चन्द पुत्र महेश चन्द्र, सोने लाल पुत्र राम वीर, शिशुपाल पुत्र राम सिह समस्त निवासी गाँव रुस्तम पुर थाना पटियाली बताए जाते हैं।

RELATED ARTICLES

8 टिप्पणी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments