शनिवार, दिसम्बर 21, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanतेज हवाओं बरसात एवं से किसान की गिरी फसलें , परेशान

तेज हवाओं बरसात एवं से किसान की गिरी फसलें , परेशान

तेज हवाओं: लगातार हो रही बरसात एवं हवाओ ने किसान को बर्बाद कर दिया । बरसात के कारण किसानों की पक्की हुई धान एवं बाजरा की फसलें गिर गई है । फसल गिरने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है ।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र में पिछले दो तीन दिन से हो रही बरसात एवं तेज हवाओं ने किसानों का जीना दूभर कर दिया है । किसान की खेतों में खड़ी हुई फसलें बरसात के कारण गिर गई है । जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लखिरे खिंच गई है। फसलें गिरने से किसान बर्बादी के कगार पर है।

RELATED ARTICLES

1 टिप्पणी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments