शनिवार, दिसम्बर 21, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanपिछौती में कोरोना योद्धा पुलिस कर्मियों का पुष्प वर्षा कर हुआ स्वागत

पिछौती में कोरोना योद्धा पुलिस कर्मियों का पुष्प वर्षा कर हुआ स्वागत

हसायन (ब्रजांचल ब्यूरो) :
हसायन क्षेत्र के गांव पिछौती में प्रधान पति महेश पाल सिंह ने कोरोना योद्धा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीके सिसौदिया का पुष्प वर्षा व माला पहना कर स्वागत सम्मान किया। ग्राम प्रधान उर्मिला देवी द्वारा गरीब बेसहारा व विधवा महिलाओं को खाद्य सामिग्री के साथ साथ एक एक धोती भी भेंट की।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीके सिसौदिया, भाजपा नेता तेजवीर सिंह सिसोदिया,एस आई तेजेंद्र प्रताप सिंह, एसआई सीपी सिंह, एसआई फुलारी सिंह राणा,एसआई अरविंद सिंह, हेडकांस्टेबल प्रमोद कुमार , कॉन्स्टेबल राहुल आदि का ग्राम प्रधान उर्मिला देवी, प्रधान पति महेश पाल सिंह, आशीष शर्मा, तरूण कुमार लाला, छोटू,ओमप्रकाश सिंह आदि ने पुष्प वर्षा व माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।

इस अवसर पर डीके सिसोदिया ने सभी लोक डाउन का पालन करने की अपील की। सभी से सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क पहनने , व बार बार हाथ साफ करने की अपील की।

RELATED ARTICLES

11 टिप्पणी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments