गुरूवार, अक्टूबर 31, 2024
होमहाथरसपरिषदीय के छात्र स्मार्ट टेलीविजन सेट के माध्यम से करेगें पढाई

परिषदीय के छात्र स्मार्ट टेलीविजन सेट के माध्यम से करेगें पढाई

निस्वार्थ सेवा संस्थान ने प्राथमिक विद्यालय ताजपुर में दिया स्मार्ट टीवी

हाथरस (जिनेन्द्र जैन)/ब्रजांचलब्यूरो।
प्राथमिक विद्यालय ताजपुर (मुरसान) के छात्र भी अब स्मार्ट टेलीविजन सेट के माध्यम से अपना पाठ सीख सकेंगे। यह पहल सरकारी स्कूलों में डिजिटल मोड के माध्यम से सीखने की अवधारणा को पेश करेगी।
अध्यक्ष, सुनील अग्रवाल ने बताया कि “इसका उद्देश्य डिजिटल मोड में सीखने की सुविधा प्रदान करना है। निस्वार्थ सेवा संस्थान की ओर से सरकारी स्कूलों को स्मार्ट टीवी दिए गए हैं। अब तक जिले भर के कई स्कूलों में ऐसे टीवी लगाए जा चुके हैं। धीरे-धीरे इसे और भी स्कूलों को मुहैया कराया जाएगा।” बच्चों का ध्यान अध्ययन की और आकर्षित हो ऐसा कहा जाता है कि देखने के माध्यम से बच्चों को अधिक से अधिक सिखाया जाता है निस्वार्थ सेवा संस्थान की ओर से प्राथमिक अभ्यास को स्मार्ट टीवी दिए गए हैं। निस्वार्थ सेवा संस्थान ने अपनी पहुंच का विस्तार करते हुए सभी बच्चों को शिक्षा को सहज बनाने का काम किया है।संस्था द्वारा पिछले हफ़्ते भी प्राथमिक विद्यालय मांगरू में प्यारे बच्चो के लिए एलईडी की व्यवस्था करायी गई थी ।इस अवसर पर संस्था की ओर से अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सीए प्रतीक अग्रवाल , कॉर्डिनेटर चंद्र प्रकाश अग्रवाल , सोशल मीडिया प्रभारी सारांश टालीवाल, रवीन्द्र सिंह, निश्कर्ष गर्ग , तरूण राघव ,टेकपाल कुशवाह एवं विद्यालय की ओर से प्रधानाचार्य मोनिका मौर्य,मनोज रावत एवं चौधरी अमर सिंह जी आदि मौजूद रहे ।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments