हाथरस (जिनेन्द्र जैन) ।
निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत.एआरपी व शिक्षक संकुल द्वारा चयनित विद्यालयों के कक्षा-1 से 3 में अध्ययनरत छात्रों का डी.एल.एड प्रशिक्षुओं द्वारा किए आंकलन में घोषित 52 निपुण विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर विकास भवन, सभागार में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, परियोजना निदेशक राजेश कुरील, उप शिक्षा निदेशक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्राचार्य रिचा गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता, जिला समन्वयक प्रशिक्षण अशोक कुमार आदि लोग उपस्थित थे।