सिकन्दराराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो):
धारा 370 व 35A जम्मू कश्मीर से हटाए जाने एवम जम्मू कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित बनाये जाने पर केंद्र सरकार की सराहना करते हुए ग्राम कपसिया में गढ़ी पर मुस्लिम समाज के द्वारा एवं अन्य लोगो द्वारा मिष्ठान वितरण कर खुशियां मनायी।
ग्राम कपसिया में प्रेम प्रकाश सिंह पुंडीर एवम प्रमेन्द्र सिंह पुंडीर के गढ़ी स्थित आवास पर जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35 a हटाये जाने पर एवम केंद्र शासित प्रदेश बनाये जाने पर मोदी सरकार से साहस की सराहना की तथा कहा कि वास्तविक रूप से देश आज स्वतंत्र हुआ है तथा कश्मीरी लोगो को न्याय मिल है और अब वे देश की मुख्य धारा में शामिल हुए है।
मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। मिष्ठान वितरण के समय कृष्ण कांत कौशिक,नितिन पुंडीर,पुष्पेंद्र उपाध्याय वज्र,मुरारी लाल शर्मा,पवन उपाध्याय,खचेर खां, सकूर मोहम्मद,छोटे खां, मोहम्मद गुलशेर ,चमन खां, हुसैनी खां, शमशाद,फरदांज अली बेग,शेरबानो,आदि मौजूद थे।