सेक्टर मजिस्ट्रेटों को मतदेय स्थलों का भ्रमण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश
हाथरस।
जिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना वर्मा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्धारित मतदेय स्थलों का भ्रमण करके बल्नेरेबिलिटी की स्थिति तथा निर्धारित चौकलिस्ट के अनुसार रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने आगाह किया कि दायित्वों के निर्वाहन में लापरवाही मिलने पर दोषी अफसरों के विरूद्ध कड़ा एक्शन लिया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जोनल और सैक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक के दौरान कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों से अपडेट होकर अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने लोकसभा निर्वाचन को टैक्नोलॉजी बेस्ड इलेक्शन बताते हुए अधिकारियों से स्पष्ट अपेक्षा की कि जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये वह निष्पक्ष होकर पारदर्शिता के साथ अपने दायित्यों को निभायें। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी शक्तियों का प्रभावी इस्तेमाल करके निर्वाचन क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने हेतु पूरी जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी को अंजाम दें। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट बूथ जाँच के दौरान निर्धारित मार्ग से ही आवागमन करें, मार्ग पर आने जाने में समस्या होने पर तत्काल संबंधित उप जिलाधिकारी को अवगत कराना सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि मतदाताओं द्वारा सुविधाजनक ढंग से मतदान करने के दृष्टिगत निर्धारित मतदेय स्थलों पर जरूरी व्यवस्थाओं पर जरूर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि वे अपने साथ तैनात पुलिस अधिकारी के साथ बेहतर तालमेल रखकर क्षेत्र की बल्नेरेबिलिटी की स्थिति का आंकलन कर रिपोर्ट अवश्य दें। उन्होने कहा कि मतदान केन्द्र पर मूलभूत सुविधाओं के लिये दी गयी चौक लिस्ट को मतदान केन्द्र पर जाकर भौतिक सत्यापन करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान केन्द्र पर जाकर के वेबकास्टिंग के लिये नेटर्वक सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करा दे।
प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट/प्रभारी अधिकारी निर्वाचन ने कहा कि दिये गये प्रारूप पर सूचनायें भरकर जोनल मजिस्ट्रेट को उपलब्ध करायेगें। जोनल मजिस्ट्रेट उस सूचना को निर्वाचन कार्यालय में जमा करेगें। उन्होने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करके ही फीडबैक प्रस्तुत करेगें। इसके अलावा सम्बन्धित मतदान केन्द्र के बीएलओं से लगातार सम्पर्क में रहें। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक, उप जिलाधिकारी सदर/सासनी/सादाबाद तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित रहे।