शनिवार, दिसम्बर 21, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanजिलाधिकारी ने पूर्व प्रधानों के विरुद्ध लंबित जांचों से संबंधित अधिकारियों...

जिलाधिकारी ने पूर्व प्रधानों के विरुद्ध लंबित जांचों से संबंधित अधिकारियों को तत्काल जांच अख्या रिपोर्ट देने के निर्देश दिए

हाथरस 16 जनवरी 2021 ।

पूर्व ग्राम प्रधानों के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों की लंबित जांचों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जांच अख्या रिपोर्ट फोटो सहित तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
लंबित संदर्भो की संख्या अधिक होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित सभी अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का मौके पर जाकर गुणवत्ता पूर्ण ढंग से जांच आख्या फोटो सहित उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को जांच हेतु नामित किया गया है वह गठित टीम से समन्वय स्थापित कर जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि गुणवत्ता में कमी पायी जाती है, गुणवत्ता की जांच हेतु सैंपल लैब में भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देश दिए कि जिन जांचो की रिपोर्ट सचिव/ एडियो पंचायत द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गई है उनको तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिससे कि जांच को समय से पूरा किया जा सके।


जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि जिला युवा एवं कल्याण अधिकारी स्तर पर 02, जिला सहायक निबंधक सहकारिता स्तर पर 07, प्राचार्य आईटीआई सिकंदराराऊ स्तर पर 02, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्तर पर 02, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी स्तर पर 01, सहायक अभियंता लघु सिंचाई स्तर पर 02, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र स्तर पर 01, जिला उद्यान अधिकारी स्तर पर 04, उप कृषि निदेशक स्तर पर 01, मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्तर पर 02, जिला कृषि अधिकारी स्तर पर 01, पुलिस अधीक्षक स्तर पर 01, उप जिलाधिकारी सिकंदराराऊ स्तर पर 02, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग स्तर पर 01, भूमि संरक्षण अधिकारी स्तर पर 06, जिला समाज कल्याण अधिकारी स्तर पर 09 जांचे लंबित है। जनपद में कुल 43 शिकायतें लंबित है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आरबी भास्कर, जिला कृषि अधिकारी डिपिन कुमार, उपनिदेशक कृषि एचएन सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार, तथा अन्य समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

1 टिप्पणी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments