हाथरस 12 जुलाई 2021 ।
जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा उपाध्याय को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। ” मैं सीमा उपाध्याय जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वर की शपथ लेती हूँ। सत्य निष्ठा से प्रतिज्ञान करती हूँ कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगी। मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखूंगी तथा अध्यक्ष के रूप में कर्तव्यों का श्रद्धा पूर्वक निर्वहन करुंगी“
इसके पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा उपाध्याय द्वारा सभी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता शपथ दिलायी गयी।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान मा0 विधायक सिकंदराराऊ वीरेंद्र सिंह राणा, मा0 विधायक सदर हरीशंकर माहौर, मा0 जिला अध्यक्ष गौरव आर्य, मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह यादव, जिला पंचायत सदस्य आदि उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय को शपथ दिलायी
RELATED ARTICLES