Home crime गैर इरादतन हत्या के आरोप में पति पत्नी सहित दो गिरफ्तार

गैर इरादतन हत्या के आरोप में पति पत्नी सहित दो गिरफ्तार

कासगंज (डा विनय शौनक)।

पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी कासगंज राम वकील सिंह व‌‌‌ उनकी टीम द्वारा मुअसं 400/2024 धारा 304 भादंवि व 15(3) मेडिकल एक्ट में वांछित दो अभियुक्त

भरत शर्मा पुत्र उपेन्द्र शर्मा निवासी ग्राम बरहना थाना डिबाई जिला बुलन्दशहर पता हाल साकेत नगर अमांपुर गेट के पास थाना व जनपद कासगंज व सना जमाल पत्नी भरत शर्मा निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाना बताया जाता है।