शनिवार, दिसम्बर 21, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanगेंहू क्रय केंद्र पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुदृढ रखी जाए - अंकुर वर्मा

गेंहू क्रय केंद्र पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुदृढ रखी जाए – अंकुर वर्मा

गेंहू क्रय केन्द्र प्रभारियों की उपजिलाधिकारी ने ली बैठक

सिकन्दराराऊ (पवन पंडित)।
गेंहू क्रय केन्द्र प्रभारियों के साथ उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने बैठक कर गेहूं क्रय केंद्रों की व्यवस्थाओं के बारे में आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि केंद्र पर आवश्यक व्यवस्थाएं एवं सफाई व्यवस्था सुदृढ रखी जाए ।
उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा एवं नायब तहसीलदार अजय संतोषी ने गेहूं क्रय केंद्र से संबंधित एक बैठक केंद्र प्रभारियों की लेते हुए कहा कि केंद्र पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुदृढ रखते हुए ईको मशीन, कांटा, डिजिटल ,डस्टर, बारदाना सेड या त्रिपाल उपलब्ध रहना अनिवार्य है । उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त गेहूं क्रय केंद्र पर किसानों को बैठने एवं पीने हेतु पानी की उपलब्धता अनिवार्य है। केंद्र प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आपके केंद्र पर यदि कोई समस्या है अथवा नहीं है लिखित रूप से आज ही उपलब्ध करा दें ताकि तदनुसार समस्या का निस्तारण किया जा सके अगर किसी कृषक को गेहूं क्रय केंद्र संबंधित शिकायत है तो वो सीधे उप जिलाधिकारी मोबाइल नंबर 9454417792 पर whatsApp द्रारा शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

RELATED ARTICLES

8 टिप्पणी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments