रविवार, अक्टूबर 27, 2024
होमइतिहासगाँव बाण अब्दुलहाईपुर में मास्क वितरित कर लोगों को जाग्रत किया

गाँव बाण अब्दुलहाईपुर में मास्क वितरित कर लोगों को जाग्रत किया

हसायन (ब्रजांचल ब्यूरो)।

हमेशा चर्चा में रहने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस आज भी चर्चा में है परन्तु इस बार वह लोगों में अपनी सेवा से भरोसा कायम करने को लेकर चर्चा में है।  ऐसा ही देखने को मिला हसायन के गाँव बाण अब्दुलहाईपुर में जहाँ प्रभारी निरीक्षक डीके सिसौदिया ने कोतवाली क्षेत्र के गांव बाण अब्दुलहाईपुर में महिला पुरुष बच्चों को कोरोना संक्रमण के बारे में जानकारी दी।

तथा सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में अवगत कराया। व लाॅकडाउन का पालन करने की अपील की । सभी को मास्क वितरित किये। इस मौके पर एसआई  तेजेन्द्र प्रताप सिंह, कॉन्स्टेबल छाया, कॉन्स्टेबल राहुल, कॉन्स्टेबल राजेन्द्र, आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

1 टिप्पणी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments