रविवार, दिसम्बर 22, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanगणेश चौथ मेला सिकंदराराऊ में भव्यता के साथ निकाला गया

गणेश चौथ मेला सिकंदराराऊ में भव्यता के साथ निकाला गया

सिकंदराराऊ । नगर में गणेश चौथ का मेला बड़ ही भव्य रूप से निकाला गया जिसमें भक्ति में सरावोर गजानन के भक्त झूमते नजर आये।

शनिवार को विशाल गणेश चौथ शोभायात्रा नगर के मौहल्ला बगिया बारहसैनी से प्रारंभ होकर नगर में बड़े ही धूमधाम से साथ निकाली गयी । जिसमें दर्जनों झाकियां, मां काली का विराट स्वरूप, बैंड, गणेश रथ एवम सरदारों का अखाड़ा शोभायात्रा का विशेष आकर्षण केंद्र रहा । मेले का शुभारंभ व्यापारी नेता विपिन वार्ष्णेय द्वारा किया गया । सुरक्षा व्यवस्था की कमान स्थानीय पुलिस के अधिकारी मय पुलिस वल के सम्हाले  हुए थे। शोभा यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments