सिकंदराराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो) । कावड़ यात्रियों व आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रीय नजर आ रहा है। रविवार को कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार राठी अपनी टीम के साथ सक्रीय दिखे।
जानकारी के अनुसार सोरों के लहरा घाट से कावर लेकर जाने वाले यात्री कासगंज सिकन्दराराऊ मार्ग से होकर ही मथुरा व अन्य प्रदेशों की ओर पंत चौराहे से गुजरते हैं। उल्लेखनीय है कि आज सावन का पहला सोमवार होने के कारण रविवार को काबडियों की संख्या काफी देखने को मिली। वही व्यवस्था में लगी पुलिस व ट्रैफिक पुलिस भी उतनी ही सजग नजर आयी। स्वयं कोतवाल अरविंद राठी कभी पंत चौराहे पर तो कभी कासगंज हाथरस रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त कराते दिखे।