कासगंज (डॉ विनय शौनक)।
लोकसभा चुनाव 2024 निष्पक्ष , शांति पूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराए जाने के मद्देनजर पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ रेंज शलभ माथुर एवं मंडलायुक्त चैत्रा बी , जिलाधिकारी सुधा वर्मा और पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक द्वारा जनपद कासगंज का भ्रमण करते हुए थाना ढोलना के वाहिपुर माफी, थाना कासगंज के कन्या महाविद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय नगर कासगंज के मतदान केन्द्रों मतदान की सम्पूर्ण तैयारियों को देखा परखा गया और संम्बन्धितो को आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कराए जाने के एवं आसपास के क्षेत्रों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखते हुए मतदान केन्द्रों की आवागमन की व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
इसके उपरांत नगर के सूरज प्रसाद डागा इन्टर कालेज में पैरा मिलिट्री फोर्स के रुकने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं बनाए जाने तथा मंडी समिति स्थल पर पोलिंग पार्टियों द्वारा ईवीएम रखे जाने , जमा कराए जाने तथा आवश्यक यातायात व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
इसके उपरांत इन अधिकारियों ने कलैक्ट्रेट के रुद्राक्ष सभागार में होली ,ईद , रमजान , नवरात्रि , रामनवमी , एवं लोकसभा चुनाव को लेकर जिलास्तरीय संबंधित अधिकारियों को साथ गोष्ठी करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।