जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सोरों के लहरा गंगा घाट का जायजा लिया
कासगंज (डा विनय शौनक)। श्रावण मास में कांवड़ यात्रा को , सुखद , सुगम, और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां अमल में लाई जा रही है जिसके अंतर्गत जिलाधिकारी मेघा रुपम तथा पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक द्वारा सोरों के लहरा गंगा घाट पर जाकर जायजा लिया गया । उन्होंने महिलाओं/बालिकाओं के लिए चेंजिंग रूम , गोताखोर , मोबाइल शौचालय , समुचित प्रकाश व्यवस्था , खोया पाया आदि के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा कांवड़ रूट का भ्रमण करते हुए सड़क के किनारे बिजली के पोलों पर पोलीथीन , ट्रांसफार्मरों की बैरीकेडिंग , रोड़ के किनारे साफ सफाई आदि के लिए भी निर्देशित किया गया। तथा जनपद से हाथरस की सीमा तक व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किये जाने के , सम्बन्धितों को निर्देश दिए।