अलीगढ 7 मार्च।
आस्था (मानव कल्याण कार्यों को समर्पित संस्था) की प्रेस वार्ता का आयोजन आज रामघाट रोड स्थित होटल आभा रेसीडेंसी में किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए आस्था के संस्थापक एवं मुख्य संयोजक हिमांशु गर्ग ने बताया कि पिछले २३ वर्षों से आस्था कावरियो के सेवा हेतु कावर कैंप / भंडारा लगाती आ रही है। इस वर्ष यह २४ वाँ भंडारा है। अध्यक्ष पवन खंडेलवाल ने बताया कि 9 मार्च मंगलवार के दिन प्रात 8 बजे। रामघाट रोड स्थित पराग डेरी के निकट कैंप/भंडारे का उद्घघाटन किया जायेगा। उसी दिन शाम 7 बजे से भोले बाबा की भव्य भजन संध्या आयोजित होगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वयं हिम शिवलिंग के रूप में बाबा अमरनाथ बर्फानी विराजमान रहेंगे। हिमांशु गर्ग ने बताया की हर वर्ष की भाँति सभी प्रकार के व्यंजन जैसे टिक्की, पावभाजी, ढोकला, दही बड़े, छोले कुलचे, पड़ाके, आईसक्रीम, माखन मिश्री, लोकी की लान्ज, इमरती, गाजर का हलवा, जलेबी, बेड़ई, सभी फल, जूस व मिल्क शेख, माकटेल काउंटर के साथ संपूर्ण भोजन की व्यवस्था दोनों ही दिन होगी। दोनों दिन हर शाम भोले के नाम भजन संध्या का अयोजन होगा। कावारियों व शिव भक्तों के सोने एवं नहाने आदि के लिए बाथरूम आदि की व्यवस्था रहेगी।
विधायक संजीव राजा, अनिल पाराशर एवं ठा मान्वेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 10 मार्च को दोपहर 12 बजे 26 कन्याओं का पराग डेरी प्रांगण में सामुहिक विवाह कराया जायेगा।
हिमांशु गर्ग ने बताया कि प्रत्येक जोड़े को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 51 हजार रूपये का सामान और आस्था द्वारा भी लगभग 50 हजार का सामान प्रत्येक जोड़े को दिया जाएगा। सामान बेड, कंबल, साईकिल, सिलाई मशीन, मिकसी, डिनर सेट, कुकर, बाथरूम सेट, नांद, प्रेस आदि ग्रस्थी की देनिक उपयोगी सामान दिये जाएंगे।
भंडारा संयोजक सुशील कुमार अग्रवाल टाइगर ने बताया कि भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह पर्व महाशिव रात्रि के अवसर पर हम सभी शिव भक्तों को इस पुण्य कार्य का भागी बनने का अवसर मिला है।
कोषाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने बताया की सामूहिक विवाह में मुख्य अतिथि प्रवीन् मंगला (ओज़ोन सिटी), मुख्य यजमान राजीव अग्रवाल (प्लस पॉइंट), विसिस्था अतिथि प्रशांत सिंघल एवं कार्यक्रम अध्यक्ष अनमोल रतन (कोणार्क पॉलिट्यूब) रहेंगे।
दीप प्रज्ज्वलनकरता सांसद सतीश गौतम, ठा रघुराज सिंह, संजीव राजा, अनिल पाराशर, मान्वेंद्र प्रताप सिंह रहेंगे।
अति विशिष्ट अतिथि मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी पीयूष मोर्डिया, सीएमओ डा भानु प्रताप सिंह कल्याणी रहेंगे।
मेडिकल कैंप के प्रभारी विनय कांत अग्निहोत्री ने बताया कि कैंप दोनों दिन आस्था मेडिकल कैम्प में डॉक्टरों की टीम, स्ट्रेचर, बेड, एवं ऐमबुलेंस हर वक़्त तेनात रहेगी। प्रेस वार्ता में महामंत्री पंकज गुप्ता, हरीश सैनी, डी के अग्रवाल, राकेश गर्ग, गगन अग्रवाल, हरीश सक्सेना आदि उपस्थित थे।