चैम्बर की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं अधिवक्ता
सिकंदराराऊ (पवन पंडित)।
दि बार एसोसिएशन सिकंदराराऊ व सिविल वार एसोसियेशन के सदस्यों ने संयुक्त रूप से वाहय न्यायालय सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस परिसर में विधि व्यवस्था हेतु अधिवक्ताओं के चैम्बर्स अधिकृत न होने पर मंगलवार को संयुक्त रूप से एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह को सौंपा।
उपजिलाधिकारी धर्मन्द्र कुमार सिंह को दिये ज्ञापन में महामहिम राज्यपाल को अवगत कराते हुये कहा गया है कि विना अधिवक्ता न्यायालय की परिकल्पना सम्भव नहीं है अधिवक्ता न्यायालय के अभिन्न अंग होते हैं फिर भी अधिवक्ताओं के साथ विभेद किया जाता है, सिकन्दराराऊ अदालत परिसर में चैम्बर्स की कोई व्यवस्था ना करके अधिवक्ताओं की घोर उपेक्षा की गयी है। उल्लेखनीय है कि स्थानीय अधिवक्ता मुंसिफ कोर्ट में चैम्बर आवंटित न होने पर हड़ताल पर चल रहे हैं जिससे तहसील के काम काज प्रभावित हो रहे हैं मंगलवार को सिविल वार एसोसिएशन व बार एसोसिएशन सिकन्दराराऊ ने संयुक्त रूप से एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह को सौंपते हुये मांग की गयी है कि सिकन्दराराऊ न्यायालय परिसर के अन्दर रिक्त पड़ी खाली जगह पर करीब 150 अधिवक्ताओं के लिये चैम्बरों की अविलम्ब समुचित व्यवस्था की जावे तथा स्टाम्प बैन्डर /कम्प्यूटर टाईपिस्ट के लिए भी जगह दी जावे। ज्ञापन में कहा गया है कि वाहय न्यायालय परिसर में चैम्बर हेतु यदि कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाती है तो स्थाई चैम्बर की समुचित व्यवस्था होने पर समस्त अधिवक्तागण वैकल्पिक चैम्बर स्थल को छोड़ देंगे।
इस मौके पर अधिवक्ता वीरपाल सिंह यादव, ब्रजेश कुमार यादव, मुरारीलाल शर्मा मो.सलीम कुरैशी देवकांत कौशिक , ओमप्रकाश गौतम जय प्रकाश गुप्त प्रमोद कुमार बघेल, समाज प्रिय रत्न, महेश चंद्र अंजाना, प्रबल प्रताप सिंह, मनवीर प्रताप सिंह, नरेश कुमार बघेल, देवेन्द्र कुमार बघेल, मनीष कुलश्रेष्ठ, मुनीश शर्मा, राजेश राजपूत, श्री कृष्ण, अशोक कुमार शर्मा, अमर सिंह, प्रियांशु दरगढ़, दीपेश पाठक, सत्य प्रकाश गोला, समीर यादव, अनिल कुमार, राजेश यादव, विजय उपाध्याय, तथा सिविल बार से आनन्द पालीवाल, बनी सिंह बघेल, नीरज कुमार यादव, सुरेन्द्र सिंह वशिष्ठ, कुलदीप पुंढ़ीर, ओम शिव उपाध्याय, अंकित यादव, रंजीत रंजन स्रोती, धर्मवीर यादव, वीरू सिंह आदि मौजूद रहे।